बंगलुरु। कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में फंसे जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना (HD Revanna ) को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। उन्हें कर्नाटक पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने एक पीड़ित महिला के अपहरण के केस में गिरफ्तार किया था।
रेवन्ना (HD Revanna ) एसआईटी की हिरासत में थे। इससे पहले उन्हें स्पेशल कोर्ट ने 14 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
मैसूरु में एक महिला के अपहरण के आरोप में केस दर्ज कराया गया था। वो महिला भी यौन शोषण की शिकार है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने रेवन्ना के खास सतीश बबन्ना को गिरफ्तार किया था। एसआईटी द्वारा दो बार नोटिस दिए जाने के बाद भी हाजिर नहीं होने पर रेवन्ना को गिरफ्तार किया गया था।
बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने किया नामांकन
पीड़ित महिला के बेटे ने आरोप लगाया था कि रेवन्ना (HD Revanna ) के बेटे और जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने उसकी मां का यौन शोषण किया था। इसके बाद उन्होंने अपने एक खास व्यक्ति के जरिए उसकी मां का अपहरण कर लिया।