नई दिल्ली| रेहन पर ऋण देने वाली कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड ने अपनी खुदरा मुख्य ऋण ब्याज दर में सोमवार को 0.10 प्रतिशत कटौती की। एचडीएफसी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ” एचडीएफसी ने आवास ऋण पर खुदरा मुख्य ऋण ब्याज दर 0.10 प्रतिशत की कटौती की।
नई दरें 10 नवंबर 2020 से लागू होंगी। इसी दर पर कंपनी के आवास ऋण की समायोजित दरें तय होती हैं। ब्याज दर में इस बदलाव का फायदा सभी मौजूदा ग्राहकों को मिलेगा।
PM Kisan की सातवीं किस्त इस दिन से आएगी आपके खाते में
वहीं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने रेपो दर से जुड़ी कर्ज की ब्याज दर (आरएलएलआर) 0.15 प्रतिशत कम कर दी। यह अब 6.90 प्रतिशत रह गई है। बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उसके खुदरा और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) ऋण आरएलएलआर से जुड़े हैं।
नई दरें सात नवंबर से प्रभावी हो गईं हैं। इससे होम लोन समेत सभी तरह के कर्ज सस्ते हो गए हैं। बैंक ने आवास, कार और स्वर्ण ऋण पर प्रक्रिया शुल्क में छूट दी थी। बैंक ऑफ महाराष्ट्र से पहले कई सरकारी बैंक हाल के दिनों में कर्ज सस्ता कर चुके हैं।