गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बुधवार को यहां प्रदेश की योगी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि उनसे किसी भी मुद्दे पर बात की जाए सभी पर कहते हैं कि तमंचा है।
अखिलेश यादव ने कहा कि बेरोजगारी से लेकर आटा और नदियों की सफाई बात या अन्य किसी मुद्दे पर सवाल किया जाए तो वह कहते हैं तमंचा है।यदि सड़क पर गोबर पड़ा है तो वो कहेंगे तमंचा है।
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) यहां महापौर पद की सपा रालोद गठबंधन उम्मीदवार पूनम यादव के आवास आये हुए थे। उसके बाद वह पूर्व एमएलसी जितेंद यादव के भाई रवि यादव की तेहरवीं में भी शामिल हुए।
पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के निधन पर यूपी में दो दिन का राजकीय शोक
शाहजहांपुर में एन मौके पर मेयर प्रत्याशी बीजेपी में शामिल होने के सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा यह बीजेपी का दिवालियापन है। गाजियाबाद में 11 मई को मेयर के चुनाव हैं ऐसे में समाजवादी पार्टी लोकदल और चंद्रशेखर रावण की पार्टी से पूनम यादव संयुक्त उम्मीदवार हैं।