Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा- इतने दिनों के लिए IPL से बाहर हुए ड्वेन ब्रावो

Draven Bravo Injury

ड्रवेन ब्रावो इंजरी

नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ भी अच्छा नहीं होता दिख रहा है। शनिवार को खेले गए मुकाबले में टीम को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। मैच के दौरान चोटिल होने के चलते ड्वेन ब्रावो मैदान पर वापिस नहीं लौट सके थे, जिसके चलते कप्तान धोनी को मैच का आखिरी ओवर जडेजा से करवाना पड़ा था जो टीम की हार की अहम वजह भी रहा था। ब्रावो की इंजरी के ऊपर चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बड़ा अपडेट दिया है।

चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच ने कहा, ‘ब्रावो ग्रोइन इंजरी के चलते अगले कुछ दिन या फिर अगले कुछ हफ्तों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘ ब्रावो की इंजरी काफी सीरियस थी, तभी वो मैदान में गेंदबाजी करने वापिस नहीं आ सके।

रवींद्र जडेजा ने स्टेडियम के बाहर मारा छक्का, सड़क से बॉल को उठाकर भागा शख्स

ब्रावो इस मैच के आखिरी ओवर में गेंदबाजी नहीं करने को लेकर खुद से काफी निराश थे, यह दर्शाता है कि वो टीम के लिए कितना योगदान देना चाहते हैं। हमें उनकी चोट को आने वाले दिनों में देखना होगा। लेकिन, इस समय आप यह मान सकते हैं कि वो अगले कुछ दिन या अगले कुछ हफ्ते के लिए उपलब्ध नहीं होने वाले हैं।

पोस्ट मैच प्रजेन्टेशन में फ्लेमिंग ने कहा, ‘ दुर्भाग्यपूर्ण है कि ब्रावो मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वो मैच का आखिरी ओवर नहीं फेंक सके, वो एक बढ़िया डेथ बॉलर है।यह सीजन हमारे लिए लगातार चुनौतियों से भरा रहा है। जडेजा का आखिरी ओवर फेंकना पहला से तय नहीं था, लेकिन जब ब्रावो चोटिल हो गए तो हमारे पास इसके अलावा कोई ऑप्शन मौजूद नहीं था। हमने मैच में अपनी स्थिती काफी अच्छी बना ली थी, जहां से हम इस मैच को जीत भी सकते थे। हमे मेहनत करते रहने की जरूरत है ताकि हम टूर्नामेंट में वापसी कर सके।’

Exit mobile version