Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पांच लाख रूपये की रिश्वत लेते हुए हैड कांस्टेबल रंगे हाथ गिरफ्तार

Bribe

Bribe

हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने थाना गुरूग्राम जिले के खेड़की दौला थाने में तैनात हैड कांस्टेबल अमित को दिल्ली के उत्तम नगर निवासी कॉल सेंर मालिक नवीन भूटानी से पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री भूटानी ने ब्यूरो को शिकायत की थी कि उसने करनाल की एक पार्टी के साथ कुछ समय पहले बिजनैस किया था और उस पार्टी के साथ उसका पैसों के लेन-देन के सम्बंध में झगड़ा हो गया था। इसी सम्बंध में आरोपी हैड कांस्टेबल ने उन्हें अप्पू घर गुरुग्राम में मिलने बुलाया था। वहां से कुछ पुलिस वाले उन्हें गाड़ी में बिठा कर खेड़की दौला थानाप्रभारी विशाल के पास ले गए।

चुनावी रंजिश के चलते अपराधियों ने पूर्व मुखिया की गोली मारकर की हत्या

थानाप्रभारी ने अपने कार्यालय में उनके साथ मारपीट की और उनका लैपटाप चैक किया। लैपटाप से उसके कारोबार के बारे में जानकर थानाप्रभारी ने उनसे एक करोड़ रुपये रिश्वत मांगी और न देने पर पूरी उम्र जेल में कटवाने की धमकी दी। डर के मारे उसने फोन पर अपने घरवालों और रिश्तेदारों से सम्पर्क कर 57 लाख रुपये का इंतज़ाम किया।

भूटानी ने कहा कि पुलिस ने उन्हें उस दिन एक फार्महाउस पर रखा और अगले दिन उनके दोस्त मोनू ने हैड कांस्टेबल अमित को 57 लाख रुपये का बैग दिया तब जाकर उन्हें छोड़ा गया लेकिन उनके दस्तावेज और लैपटाप वापिस नहीं किये। उसके बाद लैपटाप और दस्तावेजों के बारे में अमित से फोन पर बात होती रही जिस पर उसने कहा कि लैपटाप और दस्तावेज देने के एवज में थानाप्रभारी विशाल दस लाख रुपये और मांग रहा है।

जब तक सड़कें अच्छी नहीं होंगी तब तक विकास अधूरा रहेगा : मौर्य

प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए ब्यूरो ने एक टीम का गठन कर अमित को पांच लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के विरूद्ध ब्यूरो के गुरुग्राम थाने में भ्रष्टाचार निरोधक कानून और भारतीय दं संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा मामले की आगे जांच जारी है।रमेश1954वार्ता

 

Exit mobile version