Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ऑस्ट्रेलिया के एक और बल्लेबाज के सिर पर लगी चोट

australia team

ऑस्ट्रेलिया इंडिया सीरीज

नई दिल्ली। खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम की समस्या शनिवार को और बढ गई जब मध्यम तेज गेंदबाज हैरी कोंवे भारत के खिलाफ गुलाबी गेंद से खेले जा रहे अभ्यास मैच में कनकशन(सिर में चोट) का शिकार हो गए। मार्क स्टीकेटी को आखिरी दो दिन के खेल के लिये उनकी जगह टीम में शामिल किया गया।

डेविड वॉर्नर के बाद यह खिलाड़ी पहले टेस्ट से हुआ बाहर

ग्यारहवें नंबर के बल्लेबाज कोंवे पर भारत के चौतरफा तेज आक्रमण की ओर से बाउंसरों की बौछार झेलनी पड़ी। उन्हें पहले दिन के खिल के आखिर में सिर में गेंद लगी। इससे पहले कैमरन ग्रीन और विल पुकोवस्की भी भारत के खिलाफ मौजूदा मैचों में कनकशन का शिकार हो चुके हैं।

Exit mobile version