Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्वास्थ्य मंत्री मंगल का कहना कि बिहार में लॉकडाउन पर विचार नहीं

mangal pandey

mangal pandey

कोरोना की दूसरी लहर की तेज वापसी के बीच सतर्क बिहार सरकार ने आज कहा कि प्रदेश में स्थिति वैसी नहीं है कि लॉकडाउन पर विचार किया जाए। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोरोना के बढ़ रहे मामलों को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से सतर्क है। मरीजों की जांच और स्वास्थ्य की देखभाल की सुविधा बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि 75 हजार के लगभग कोरोना की जांच प्रतिदिन हो रही है।

श्री पांडेय ने कहा कि एक लाख सैंपल की प्रतिदिन जांच हो इस लक्ष्य पर राज्य सरकार काम कर रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज समीक्षा बैठक हो रही है, जिसमें सभी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और सिविल सर्जन भाग ले रहे हैं। केंद्र सरकार लगातार राज्य सरकार के साथ मिलकर मामले की मॉनिटरिंग कर रही है।

मुख्तार को करना होगा जेल मैन्युअल का पालन : जय कुमार सिंह

मंत्री ने लॉकडाउन के संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि राज्य में हालात अभी वैसी नहीं हुई है इसलिए लॉकडाउन पर राज्य सरकार अभी विचार नहीं कर रही है। लॉकडाउन के बजाय परिस्थिति ठीक हो इस पर सरकार काम कर रही है।

उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है, बावजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं। हालांकि राज्य सरकार की ओर से इसके लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। एहतियात के तौर पर स्कूल, कॉलेज तथा शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है।

 

 

Exit mobile version