Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्वास्थ्य मंत्री की गाड़ी पर हमला, लोगों ने दिखाएं काले झंडे

नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (satyendar jain) रविवार को नजफगढ़ इलाके से उद्घाटन समारोह से लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में उनकी गाड़ी को रोककर काले झंडे दिखाने और जमकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी का एक वीडियो सामने आया है।

वहीं द्वारका जिला पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि मंत्री सतेन्द्र जैन (satyendar jain) सीवर लाइन के उद्घाटन के संबंध में गोयला विहार में आये थे। सुरक्षा के लिये पुलिसकर्मियों को तैनात किए गए थे। हालांकि इस कार्यक्रम की कोई सूचना नहीं दी गई थी।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को अस्पताल से मिली छुट्टी, दी कोरोना को मात

उद्घाटन के बाद वे कार्यक्रम स्थल से निकल गए और द्वारका की ओर गोयला डेयरी नाले को पार कर गए। वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और उनकी कार को रोकने की कोशिश की। पास के पुलिस पिकेट के कर्मचारी वहां पहुंचे और तुरंत प्रदर्शनकारियों को हटा दिया गया। इस संबंध में कोई शिकायत नहीं दी गई है।

Exit mobile version