Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यहां कहर बरपा रहा DeltaCron वैरिएंट, एक्शन में भारत का स्वास्थ्य मंत्रालय

Corona

Corona

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya ) ने चीन में बढ़ते कोरोना वायरस ( DeltaCron variant) के मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के अधिकारियों के साथ बुधवार शाम एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। मंत्री ने संक्रमण की निगरानी और इसके कारण होने वाले प्रकार पर नजर रखने को कहा है। उन्होंने डेल्टाक्रॉन वैरिएंट (DeltaCron Variant) की रिपोर्टों की निगरानी रखने के लिए कहा है जो अन्य देशों में भी लोगों को संक्रमित कर रहा है।

अफसरों के साथ बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इंटरनेशनल ट्रेवल पॉइंट्स यानी हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर एक बार फिर से जांच और निगरानी बढ़ाने पर जोर दिया है।

वैक्सीन लगवाकर बच्चे बोले, अब स्कूल जाने में नहीं लगेगा डर

वहीं, भारत में कोरोना संक्रमितों की जीनोम सीक्वेंसिंग करने को भी कहा गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कि क्या देश में एक नए वैरिएंट यानी डेल्टाक्रॉन की उत्पत्ति हुई है या नहीं?

चीन और यूरोप के कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट डेल्टाक्रॉन के मामले बढ़ने लगे हैं। चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट BA।2 के कारण मामले रहे हैं। हालांकि, एक्सपर्ट भारत में BA।2 से नई लहर आने की बात की आशंका कम जता रहे हैं।

Exit mobile version