Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएमओ ऑफिस में क्लोरीन गैस रिसाव, आधा दर्जन छात्राओं की बिगड़ी तबीयत

Chlorine gas leak in CMO office

Chlorine gas leak in CMO office

मथुरा। मथुरा के सीएमओ ऑफिस के परिसर में उस समय अफरा तफरी मच गई। जब गोदाम में रखे क्लोरीन गैस (Chlorine Gas)  का सिलेंडर लीक हो गया। जिससे करीब आधा दर्जन छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। तुरंत ही उन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। छात्राओं के अलावा आंखों में जलन के साथ कर्मचारियों का दम भी घुटने लगे। कुछ छात्राएं बेहोश होकर जमीन पर गिर गईं।

कर्मचारी और अधिकारी कमरे छोड़कर बाहर की तरफ भागे। एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में पढ़ाई कर रही कुछ छात्राएं जमीन पर गिर गईं। चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल बना रहा। सूचना पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। सीएमओ कार्यालय परिसर में एएनएम प्रशिक्षण केंद्र के बगल में पंप हाउस में दो क्लोरीन के सिलेंडर भरे रखे थे। दोनों सिलेंडर में करीब 100-100 किलोग्राम क्लोरीन गैस (Chlorine Gas) भरी हुई थी।

क्लोरीन गैस (Chlorine Gas) सिलेंडर हुए लीक

बताया जा रहा है कि करीब 15 साल पहले इसी पंप हाउस से पानी की सप्लाई जिला अस्पताल को की जाती थी। पानी की शुद्धता को लेकर पाइप लाइन में क्लोरीन गैस डाली जाती थी। पानी की सप्लाई यहां से बंद होने के बाद पंप हाउस पर ताला लगा दिया गया। इसी में क्लोरीन से भर दो सिलेंडर रखे हुए थे। कई साल से रखे इन सिलेंडरों के वॉल में जंग लगनी शुरू हो गई। इसे एक सिलेंडर लीकेज हो गया।

अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का किया प्रयास, मस्जिद पर लिखा जय श्री राम

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मुकुंद बंसल का कहना है कि सीएमओ कार्यालय में क्लोरीन गैस के गोदाम में लीकेज हो जाने से कुछ छात्राओं की तबीयत खराब हो गई। उन्हें तुरंत ही प्राथमिक उपचार दिया गया। इस मामले की जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version