Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्वास्थ्य व्यवस्था दम तोड़ चुकी है, लेकिन JDU नेता “गिद्ध” बन रैली कर रहे है : लालू

लालू यादव का नितीश पर हमला

लालू यादव का नितीश पर हमला

पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा, प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण अराजक और विस्फोटक हो रहा है। उसपर सत्ताधारी दल जेडीयू के नेता लोगों का ”शिकार” करने के लिए “गिद्ध” बन आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर रैली कर रहे हैं।

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग तानाशाह की राह पर, आलोचक प्रोफेसर को किया बर्खास्त

चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू ने रविवार को ट्वीट कर आरोप लगाया, ‘बिहार में कोरोना के कारण स्थिति दयनीय, अराजक और विस्फोटक है। स्वास्थ्य व्यवस्था दम तोड़ चुकी है। कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण के लिए सरकार को बाज़ बनना था लेकिन जेडीयू नेता लोगों का शिकार करने के लिए “गिद्ध” बन रैली कर रहे है। मुख्यमंत्री चार महीनों में चार बार भी आवास से बाहर नहीं निकले।’

लालू का इशारा आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू द्वारा आयोजित किए जा रहे वर्चुअल संवाद की ओर था। बिहार जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने लालू की उक्त टिप्पणी की भाषा को “अराजक, बर्बर और हिंसक” बताते हुए आरोप लगाया कि पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी को झेल रही है और पिछले 100 घंटे में 10 लाख नए मामले सामने आए हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले 7-8 दिन में बिहार सहित 9 राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हुई है। राजीव ने कहा, ‘यह एक चुनौती है लेकिन राज्य की मशीनरी स्थिति से निपटने में सक्षम है।’ उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की टिप्पणी पूरी मानवता के लिए शर्म की बात है।

Exit mobile version