सिद्धार्थनगर। कोविड 19 रोगियों के उपचार में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए राहत भरी खबर है कि कोविड19 संक्रमित रोगियों के उपचार में जुटे स्वास्थ्यकर्मी यदि खुद कोरोना संक्रमित होते है या उनके साथ कोई दुर्घटना होती है, तो उन्हें शासन की तरफ से 50 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति प्रदान की जाएगी।
यह धन राशि केवल चिकित्सकों को ही नही बल्कि आशा कार्यकत्री, एंबुलेंस चालकों समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को भी प्राप्त होगी। प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत कोरोना की जंग में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए इस योजना को लागू किया गया है।
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य चिकित्सा विभाग के सचिव वी. हेकाली झिमोमी ने इस संबंध में प्रदेश के सभी संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। इस आदेश में यह कहा गया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत सरकारी अस्पतालों व चिकित्सा संस्थानों में कार्यरत वह चिकित्साकर्मी जो कोरोना के रोकथाम व चिकित्सा कार्य से जुड़ा है, उसे विशेष बीमा योजना का लाभ प्रदान किया जाए।
योजना के मुताबिक यदि कोई कर्मी कोरोना संक्रमित होता है या किसी भी दुर्घटना का शिकार होता है तो उसे 50 लाख की बीमा की क्षतिपूर्ति दी जाएगी। बीमा योजना के लाभ के लिए दावा प्रपत्र देना होगा।
सीएमओ व कोरोना से बचाव अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. आईवी विश्वकर्मा ने बताया कि शासन के आदेशों का अनुपालन करते हुए आवश्यक कार्यवाही कराई जाएगी। सरकार की इस व्यवस्था पर कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा। साथ ही संबंधित लोगों को इस योजना के प्रचार प्रसार के निर्देश भी दिए गए हैं। जिससे स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल बढ़ सके।
इन्हें मिलेगा क्षतिपूर्ति योजना का लाभ
सिद्धार्थनगर।क्षतिपूर्ति योजना का लाभ निजी व सरकारी अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों, विश्व स्वास्थ्य संगठन के कर्मियों, यूनिसेफ से जुड़े कर्मचारी, यूपीटीएसयू के सलाहकार व कर्मचारियों, सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मी जैसे आशा संगिनी व आशा कार्यकर्ता , एंबुलेंस चालक व ईएमटी को मिलेगा।
योजना का प्रचार-प्रसार कराएं जिम्मेदार
सिद्धार्थनगर।सचिव ने क्षतिपूर्ति का लाभ कर्मियों को भी दिए जाने का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश जिले के डीएम व सीएमओ को दिया है। उन्होंने कहा है कि क्षतिपूर्ति को लेकर सारे कर्मियों को जानकारी प्रदान की जाए, ताकि सभी कर्मी उत्साह से कार्य करें।
डीएम नामित करेंगे नोडल अधिकारी
सिद्धार्थनगर। कोराना के उपचार एवं बचाव कार्य के कारण मृतक स्वास्थ्यकर्मियों के आश्रितों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज को लेकर जिले के जिलाधिकारी इस सम्ब न्ध में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अथवा मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करेंगे, जो मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सूची का सत्यापन करने के बाद आश्रितों को क्षतिपूर्ति देने की कार्यवाई कराएंगे।
स्वास्थ्यकर्मियों ने योजना की तारीफ की
सिद्धार्थनगर। कोरोना उपचाराधीन व्यक्तियों के इलाज में लगे कर्मियों ने शासन की इस योजना की तारीफ की है। एम्बुालेन्स चालक अमर गुप्ता ने बताया, ‘‘शासन का यह आदेश काफी महत्वपूर्ण है। हम पूरी तन्मयता से काम में लगे हुए थे। इससे हमारा मनोबल बढ़ा है।’’ आशा कार्यकत्री मीरा जायसवाल ने कहा सरकार ने यह योजना लाकर ग्राम स्तर तक कार्य में लगे फ्रंटलाइन वर्कर्स की तरफ ध्याान दिया है। इसके लिए शासन का धन्यवाद करती हूँ की हमारी सुरक्षा को लेकर वह चिन्तित हैं।