Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आजम खान के पुत्र अब्दुल्ला खान कि जमानत रद्द करने की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली

समाजवादी पार्टी के नेता अब्दुल्ला आजम खान की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है। आज इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल यूपी सरकार की ओर से पेश नहीं हो सके। दरअसल सॉलिसिटर जनरल किसान के आंदोलन में सरकार की पैरवी करने में व्यस्त थे। साथ ही इस मामले में किसी तरह की जल्दबाजी नहीं थी, इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई अगले हफ्ते तक टाल दी।

बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के आरोप में जेल में बंद समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की पत्नी डाक्टर तंजीन फातिमा एवं उनके बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला आजम खान को तत्काल रिहा करने का आदेश दिया था।

उत्तर प्रदेश सरकार ने हाई कोर्ट के इसी फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

प्रयागराज माघ मेला के लिए अनारक्षित विशेष ट्रेने नहीं चलेंगी

बता दें कि अब्दुल्ला आजम खान पर दो जन्म प्रमाण पत्र बनाने का आरोप है। इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अब्दुल्ला आजम की विधायकी रद्द कर दी है और इस इस मामले में अब्दुल्ला आजम खान पर और उनके माता-पिता के खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है।

अब्दुल्ला आजम पर 2017 के चुनाव में फर्जी प्रमाण पत्र देने का आरोप लगा था। अब्दुल्ला के निर्वाचन को चुनौती देते हुए बहुजन समाज पार्टीके नेता काजिम अली ने कहा था कि वर्ष 2017 में चुनाव के वक्त आजम खान के बेटे 25 वर्ष के नहीं थे। चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने फर्जी डॉक्युमेंट्स दाखिल किए थे और झूठा हलफनामा दाखिल किया था।

Exit mobile version