Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुशांत सिंह मामले में सुप्रीम कोर्ट में रिया की याचिका पर आज सुनवाई

sushant rhea sc

सुशांत रिया

नई दिल्ली। पटना में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुंबई पुलिस जांच को सौंपने की मांग के संबंध में रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला बुधवार को आ सकता है। सुप्रीम कोर्ट की बेवसाइट पर अपलोड की गई कॉजलिस्ट के अनुसार इस याचिका पर जस्टिस ऋषिकेश रॉय की पीठ सुनवाई कर फैसला देगी।  इस दौरान मामले को सीबीआइ को सौंपने पर फैसला हो सकता है।

प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में सुधार, बेटे अभिजीत ने दी ट्वीट कर दी जानकारी

बिहार सरकार की तरफ से वरिष्‍ठ वकील मनिंदर सिंह ने, महाराष्ट्र सरकार की तरफ से एएम सिंघवी, रिया चक्रवर्ती की की तरफ से श्याम दीवान और सुशांत सिंह के परिवार की तरफ से विकास सिंह ने पक्ष रखा था।

आज भारत बायोटेक के कोवैक्सीन का तीसरा और आखिरी ह्यूमन ट्रायल शुरू

सुनवाई में रिया चक्रवर्ती के वकील श्याम दीवान ने कहा कि रिया सुशांत से प्यार करती थी। वे सुशांत की मौत के बाद सदमे में हैं। पटना में जो FIR दर्ज हुई है, उसे महाराष्ट्र स्थानांतरित कर बांद्रा पुलिस स्टेशन की FIR ट्रांसफर की जाए। वकील श्याम दिवान ने कहा कि पटना में FIR दर्ज की, जबकि वहां घटना ही नहीं हुई थी।

Exit mobile version