Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यह रेखा देती है लव लाइफ में प्रॉब्लम का संकेत, रिश्ता चलाना होता है बेहद मुश्किल

Heart Line

Heart Line

हस्तरेखा शास्त्र (Palmistry) के अनुसार, हथेली की लकीरों के जरिए किसी व्यक्ति के करियर, स्वास्थ्य, आर्थिक स्थिति और लव लाइफ समेत जीवन के कई महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में अनुमान लगाया जा सकता है। हर किसी की को सुखी वैवाहिक जीवन की चाहत होती है, लेकिन हथेली की कुछ रेखाएं व्यक्ति की लव लाइफ में परेशनियों का संकेत देती हैं। वहीं, हथेली की कुछ रेखा व्यक्ति के लव या अरेंज मैरिज होने का भी संकेत देती हैं। आइए जानते है हथेली की इन खास रेखाओं के बारे में…

हथेली की हार्ट लाइन (Heart Line) :

हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक,हथेली की हार्ट लाइन (Heart Line) अगर दो रेखाओं में बंट जाएं, दो मुखी हो जाए या फिर ‘V’ शेप का आकार लेने लगे, तो मान्यता है कि ऐसे लोगों को वैवाहिक जीवन में दिक्कतों का कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रिश्तों में अक्सर उलझने बनी रहती है। लाइफ पार्टनर से आसानी से फीलिंग्स शेयर नहीं कर पाते हैं और आए दिन रिश्तों में किसी न किसी बात को लेकर तकरार होती रहती है और रिलेशनशिप को चलाना काफी मुश्किल महसूस होता है।

विवाह रेखा :

हथेली पर छोटी उंगली के नीचे वाले भाग में विवाह रेखा होती है। यह रेखा हृदय रेखा से ऊपर हाथ के बाहरी भाग से शुरू होकर बुध पर्वत की ओर जाती हुई नजर आती है। हथेली पर विवाह रेखा की बनावट से उसके वैवाहिक जीवन में के बारे में क बातों का पता लगाया जा सकता है।

विवाह रेखा के शुभ-अशुभ संकेत :

हथेली पर गहरी और स्पष्ट विवाह रेखा सुखी वैवाहिक जीवन का संकेत होती है।

मान्यता है कि हथेली पर त्रिशूल का निशान बनने से लव मैरिज के योग बनते हैं।

इसके अलावा यदि व्यक्ति की हथेली पर शुक्र पर्वत ज्यादा उभरा हुआ हो, तो इससे लव मैरिज के चांसेस बढ़ते हैं।

वहीं, विवाह रेखा के आंरभ में द्वीप का निर्माण होना एक अशुभ संकेत है।

जिन लोगों की हार्टन लाइन (Heart Line) को कोई दूसरा रेखा काटती हैं, उनके भी लव लाइफ में परेशानियां आती हैं।

मान्यता है कि अगर चंद्र पर्वत से कोई रेखा निकलकर विवाह रेखा के साथ मिले, तो ऐसे व्यक्ति को बहुत प्यार करने वाला जीवनसाथी मिलता है।

Exit mobile version