Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पोर्टेबल AC से उड़ाए गर्मी के छक्के, इतनी कीमत में ले आए घर

गर्मी (Summer) का सीजन लगभग आ चुका है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। ऐसे में हमें पहले से मई-जून की भीषण गर्मी के लिए तैयार रहना होगा। आने वाले गर्मी के मौसम से पहले लोग कूलर और एयर कंडीशनर को ठीक करने में लग जाते हैं।

कुछ अपने पुराने प्रोडक्ट्स को बदलते भी है। नया AC खरीदना काफी महंगा पड़ता है। ऐसे में हम आपको पोर्टेबल AC ( portable AC) के बारे में बता रहे हैं, जो शॉपिंग वेबसाइट Amazon पर उपलब्ध है।

खास बात है कि यह एक बॉक्स के साइज में आता है जिसे आप कहीं भी उठाकर ले जा सकते हैं।

PAXTON SALES Mini Portable AC (कीमत 1299 रुपये)

इस पोर्टेबल एसी की कीमत 1299 रुपये है। इसमें बिल्ट-इन LED मूड लाइट दी गई है जो 7 अलग-अलग रंग सपोर्ट करती है। यह एक साथ 3 काम करता है- हवा को ठंडा करना, ह्यूमिडिफाई और प्योरीफाई करना। बस पानी भरके प्लग इन करें और ठंडी हवा का मजा लें। कंपनी के मुताबिक, इसका वाटर टैंक 8 घंटे तक चल जाता है।

URGIN Portable Mini Cooler (कीमत 439 रुपये)

यह यूएसबी से चलने वाला डुअल ब्लेड वाला एयर कंडिशनर है, जिसका इस्तेमाल गाड़ी, घर, ऑफिस या किचन जैसी किसी भी जगह किया जा सकता है। बर्फ डालने के लिए इसमें एक ट्रे भी दी गई है। मिनी एयर कंडीशनर का ब्लोअर एयरफ्लो की दिशा को कंट्रोल करने के लिए आसानी से ऊपर और नीचे किया जा सकता है। अमेजन पर इसकी कीमत सिर्फ 439 रुपये है।

AAA STORE Mini Portable Air Cooler (कीमत 799 रुपये)

यह पंखे जैसा पोर्टेबल कूलर है। इसमें दिया गया वाटर फिल्टर आपको ठंडी हवा का एहसास कराता है।  बस पानी भरके प्लग इन करें और ठंडी हवा का मजा लें। हवा की स्पीड को तीन लेवल तक एडजस्ट किया जा सकता है। इसका वाटर टैंक 8 घंटों तक चल जाता है।

Exit mobile version