उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सरायख्वाजा क्षेत्र में मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में कार सवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सन्तोष सिंह सोलंकी की मृत्यु हो गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला पंचायत के पूर्व सदस्य भाजपा नेता 60 वर्षीय श्री सोलंकी जफराबाद क्षेत्र में सुल्तानपुर गांव के मूल निवासी थे। श्री सोलंकी आज करीब 11 बजे अपनी कार से जौनपुर से शाहगंज जा रहे थे ।
सराय ख्वाजा क्षेत्र में फरीदपुर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर से उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई ।
श्री पारस हॉस्पिटल सील, महामारी एक्ट के तहत हुई कार्रवाई
उन्होंने बताया कि भाजपा नेता के दुर्घटना में मृत्यु की खबर से परिवार एवं शुभ चिन्तकों में शोक छा गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस सिलसिले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। हादसे के बाद टैंकर चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।