Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो कारों की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत, चौकी इंचार्ज व भाजपा नेता घायल

accident

accident

फतेहपुर जिले में हथगाम थाने से छिवलहा चौकी जा रहे प्रभारी की कार धर्मकांटा के पास सामने से आ रही एक व्यक्ति की कार से टकरा गई। हादसे में चौकी इंचार्ज व कार सवार भाजपा नेता व पूर्व प्रधान नवाबगंज घायल हो गए। जबकि दूसरी कार में बैठे लोग बाल-बाल बच गए।

दोनों को तुरंत सीएचसी हथगाम व इसके बाद एक निजी अस्पताल ले जाया गया। भाजपा नेता के परिजन उन्हें लेकर फतेहपुर गए है। चौकी इंचार्ज को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

हथगाम थाने से लगभग चार बजे छिवलहा चौकी प्रभारी बृजेश सिंह (42) अपनी कार से चौकी के लिए निकले।

थाने के बाहर उन्हें भाजपा नेता व पूर्व प्रधान नवाबगंज प्रेम गुप्ता (55) मिल गए और वह भी चौकी इंचार्ज की कार में बैठ गए।

दोनों जैसे ही थाने से आगे धर्मकांटा के पास पहुंचे तो उनकी कार का एक टायर पंचर हो गया और हवा निकलने के कारण कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे विनय गुप्ता निवासी प्रयागराज की कार से टकरा गई। विनय गुप्ता की कार में उनके अलावा उनकी बहन हेमा व बहन के बच्चे थे।

Exit mobile version