तमिलनाडु में कृष्णागिरि के कावेरीपट्टिनम में सोमवार को एक वैन ने सरकारी बस को पीछे से टक्कर मार दी जिससे छह लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सवारियों से भरा वैन इरोड जिले के भवानी से बेंगलुरू की ओर जा रहा था। इसी दौरान वैन राजमार्ग पर खड़ी बस से टकरा गयी। हादसे में वैन में सवार पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि बस से उतरा एक व्यक्ति भी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी।
तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, नौ महिलाओं की मौत
घायलों को कृष्णागिरि के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक तहकीकात कर रही है।