मुम्बई। दूरसंचार समूह के अलावा बीएसई के शेष सभी समूहों में हुई चौतरफा बिकवाली के दबाव में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 549.49 अंक की भारी गिरावट के साथ 49,034.67 अंक पर बंद हुआ। टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, विप्रो और गेल जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 161.90 अंक का गोता लगाकर सप्ताह के अंत में 14,433.70 अंक पर बंद हुआ।
अगर आप भी हैं मोटापे से परेशान तो अपनाएं एक्युप्रेशर पद्धति
शेयर बाजार में आज कारोबार शुरूआत से ही गिरावट में रहा। विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेताें का दबाव भी शेयर बाजार पर रहा।सेंसेक्स आज बढ़त में 49,656.71 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। कारोबार के दौरान यह 48,795.79 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़का और अंत में गत दिवस की तुलना में 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 49,034.67 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से मात्र चार कंपनियों में तेजी रही और शेष 26 कंपनियां लाल निशान में रहीं।
चौथे टेस्ट में भी भारतीय खिलाड़ियों से बदसलूकी, दर्शकों ने कहे अपशब्द
निफ्टी भी तेजी में 14,594.35 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 14,617.45 अंक के दिवस के उच्चतम और 14,357.85 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 1.11 प्रतिशत लुढ़ककर 14,433.70 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 42 कंपनियों में बिकवाली रही जबकि मात्र आठ कंपनियां हरे निशान में रहीं।