लखनऊ में यूपी परिवहन की तीन लग्जरी बसों में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी की आसपास के लोगों में हडकंप मच गया। आननफानन में दमकल की गाड़ियांं मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग पूूूूरी तरह से फैल चुकी थी।
दमकलकर्मीयों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। यह बसेें बंथरा थाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से खड़ी थीं। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।
एक साथ 3 बसों में आग लगने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया और आननफानन में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस टीम मौके पर पहुंचीं। लेकिन तब तक बसों में आग पूरी तरह से फैल चुकी थी। हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया।
BSF ने दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को किया ढेर, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद
बताया जा रहा है कि ये सभी बसें बंथरा थाना क्षेत्र में कई दिनों से खड़ी थीं। रोडवेज के बेड़े में इन बसों को शामिल किया जाना था, लेकिन कोरोना के चलते यात्रियों की कमी होने के कार कारण इन बसों को बेड़े में शामिल नहीं किया जा सका।
समझौता हो गया था बसों को लेटर ऑफ इंडेंट एल ओ आई नहीं जारी हुई थी। यह बसें लंबे समय से खड़ी थी। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने ए आर एम डीके गर्ग को बंथरा भेज दिया है।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।