दक्षिण कोरिया के उल्सान शहर में एक बहुमंजिला इमारत में शुक्रवार सुबह आग लगने से कम से कम 88 लोग झुलस गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उल्सान शहर के जिस इमारत में आग लगी है, वह 33 मंजिलों की है। अधिकारियों ने बताया कि फायर फाइटर्स ने सुबह नौ बजे तक आग पर काबू पा लिया।
घटनास्थल के वीडियो फुटेज में 33 मंजिला इमारत में आग लगी नजर आ रही है और लपटें छत तक जा रही हैं। दमकलकर्मी आग को बुझाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बिल्डिंग के 12वें फ्लोर पर आग लगी थी और कुछ ही देर में इमारत की कई और मंजिलें भी इसकी चपेट में आ गईं।
Massive fire engulfs 33-story building in South Korea and firefighters evacuate hundreds of residents pic.twitter.com/avYfP9PbMO
— RT (@RT_com) October 8, 2020
अधिकारियों ने बताया कि अभी किसी के मरने या गंभीर रूप से झुलसने की सूचना नहीं है। आग लगने पर सैकड़ों रहवासियों को बाहर निकाला गया। बाद में, बचावकर्मियों ने 77 लोगों को निकाला जो बचने के लिए छत या अन्य स्थानों पर चले गए थे।
काले धन के खिलाफ जंग में मोदी सरकार को बड़ी सफलता, स्विस बैंक खाताधारकों की दूसरी सूची मिली
दक्षिण कोरिया के गृह एवं सुरक्षा मंत्रालय ने बताया कि मामूली रूप से झुलसे कम से कम 88 लोगों को उपचार दिया गया।