भरूच। गुजरात में भरूच शहर के बी डिवीजन क्षेत्र में एपीएमसी मार्केट की दुकानों में रविवार को अचानक भीषण आग लग गयी।
अग्निशमन कर्मी राजेन्द्र र. राणा ने बताया कि महंमदपुरा एपीएमसी की दस से 12 दुकानों में आज शाम किसी कारण से भीषण आग लग गयी। सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात साढे आठ बजे आग पर काबू पा लिया।
प्रणब मुखर्जी की हालत स्थिर, सेना अस्पताल ने दी स्वास्थ्य की जानकारी
आग लगने के समय सभी दुकानें बंद थीं इसलिए हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन दुकानों में रखे आलू-प्याज तथा फल जलकर खाक हो गए। बताया जा रहा है कि गांवों तथा अन्य जगहों से सब्जी और फल आने पर इस मार्केट की दुकाने तड़के खुलती हैं और अपराह्न दो से तीन बजे बंद हो जाती हैं।
बरेली में मचा हड़कंप : नारी निकेतन की 90 संवासनियां कोरोना पॉजिटिव
पुलिस मामला दर्ज करके आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।