Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अजमेर में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का नुकसान

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र में स्थित एक कैमिकल फैक्ट्री में आज दोपहर बाद भीषण आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बाईपास नसीराबाद रोड पर पहले टोल नाके के पास स्थित कलर एवं कैमिकल की विश्वकर्मा पन्नी फैक्ट्री में करीब साढ़े बजे के बाद भीषण आग लग गई और देखते ही देखते फैक्ट्री के ऊपर धुएं के काले बादल छा गये। धुआं इतना अधिक था कि दूर दूर तक कुछ भी दिखाई नहीं दिया।

संजय दत्त की अचानक तबीयत बिगड़ी, लीलावती अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने बताया कि सबसे पहले फैक्ट्री के गोदाम में आग लगी जिसने धीरे धीरे विकराल रूप धारण कर लिया। चार-पांच से ज्यादा दमकल आग बुझाने में जुटी हैं। मौके पर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं और खबर लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह नियंत्रण करने के प्रयास चल रहे है।

आग से फिलहाल किसी की जान जाने के समाचार नहीं है, लेकिन लाखों रुपए के माल के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चला।

Exit mobile version