Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

MTNL के पास कारखाने में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख़

fire in factory near MTNL

fire in factory near MTNL

राष्ट्रीय राजधानी के शाहदरा जिले के दिलशाद गार्डन औद्योगिक क्षेत्र के एमटीएनएल कार्यालय के पास एक कारखाने में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व दमकल विभाग की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंची।

घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी है। कारखाना दामोदर पार्क के पास बताया जा रहा है।

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह करीब 8:30 बजे दिलशाद गार्डन इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एमटीएनएल ऑफिस के पास एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली।

प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार कर रहा है गोराडीह का रंजन

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी ने पाया कि फैक्ट्री के निचले हिस्से में मौजूद गोदाम में पहले आग लगी और देखते ही देखते चार मंजिला फैक्ट्री की तीन फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया। फिलहाल इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन फैक्ट्री में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया है।

Exit mobile version