उत्तर प्रदेश के बहराइच-लखनऊ हाईवे पर एक निजी रिफाइंड तेल के गोदाम में आग लग गई। उसमें रखा 30 लाख का तेल जल गया। सूचना पाकर देर से अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है।
जरवल कस्बे के थोक व्यवसाई सुरेश गुप्ता की गल्ला मंडी में किराना की थोक की दुकान है। सप्लाई के लिए इन्होंने हाईवे पर स्थित शराब ठेके के निकट अपना रिफाइंड तेल का गोदाम बना रखा है। गोदाम में लाखों का तेल डम्प रहता है। शनिवार की रात लगभग 10 बजे अचानक गोदाम में आग लग गई। जिससे उसमें रखा रिफाइंड तेल जलने लगा।
शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, चार पुलिसकर्मी घायल, आठ गिरफ्तार
लोगों का कहना है कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। आनन- फानन में पुलिस को सूचना की गई| जवलरोड व कैसरगंज थाने की पुलिस समेत आला अधिकारी भी मौके पर पहुच गए। एक घंटे बाद तीन दमकल की गाड़िया पहुंच गई। उन्होंने आग बुझाना शुरू कर दिया। लगभग सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 6 बजे आग बुझाने में कामयाबी मिल सकी।
कानपुर कार्डियोलॉजी के ICU में लगी आग पर CM योगी सख्त, दिये जांच के आदेश
प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि नगर पंचायत समेत स्थानीय लोगों की मदद व फायरब्रिगेड के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है किंतु गोदाम में रिफाइंड तेल होने के कारण आग की लपटें तेज हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है|