बांदा से महोबा की तरफ जा रही एक रोडवेज बस में अचानक गवाइन नाला के पास आग लग गई। देखते ही देखते बस धू-धू कर जलने लगी यह देख कर यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। सभी यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी-अपनी जान बचाई।
महोबा डिपो की अनुबंधित बस आज शाम को महोबा के लिए रवाना हुई जैसे ही बस मटौन्ध थाना क्षेत्र के गवाइन नाला के पास पहुंची, वैसे ही बस से पहले धुआं उठा और इसके बाद आग की लपटें निकलने लगी। यह देख कर यात्रियों में हड़कंप मच गया।
सीएम योगी ने लखनऊ में तत्काल दो हजार ICU बेड की व्यवस्था करने के दिए निर्देश
हनीफ खान ने बताया कि दहशत के कारण सभी यात्री बस रुकते ही बस से कूदकर बाहर भागे और किसी तरह अपनी जान बचाई। इस बीच सूचना पाकर उनके मटौन्ध थानाध्यक्ष ने फायर सर्विस को बुलाकर बस की आग बुझवाई। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बस के डीजल टैंकर में आग लगी थी।
आग लगते ही यात्री तेजी से निकल कर भागे, जिससे कई यात्रियों को चोटें आई हैं। गनीमत है कि बस में फायर सिलेंडर नहीं था, अगर होता तो हादसा जानलेवा हो सकता था।