नई दिल्ली। रूस में मंगलवार को वृद्धाश्रम में भीषण आग लग गई है। इससे 11 बुजुर्गों की दर्दनाक मौत हो गई है। यह घटना रूस के उरल पहाड़ों में बश्कोर्तोस्तान क्षेत्र में हुई। अधिकारियों ने बताया कि मरने वाले बुजुर्ग चलने-फिरने में असमर्थ थे, जिस कारण आग लगने पर वहीं फंसे रह गए और उनकी मौत हो गई।
बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
आपातकालीन मंत्रालय ने बताया कि आग लगने की घटना तड़के तीन बजे हुई। इशबुल्डिनो गांव में बने रिटायरमेंट होम में आग लगने की सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गई। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। मंत्रालय ने कहा कि आग लगने के बाद इमारत में फंसे चार अन्य लोगों को दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही बाहर निकाल लिया गया था।
150 वर्ष प्राचीन मंदिर से चार देव प्रतिमायें चोरी, लोगों में आक्रोश
रूसी समाचार एजेंसी इंटरफेक्स ने जिला अधिकारियों के हवाले से कहा कि बचाए गए लोगों में से एक कर्मचारी था, जिसने तीन लोगों को इमारत से बाहर निकालने में मदद की। रिपोर्ट में कहा गया कि मरने वाले 11 लोग बुजुर्ग थे, उन्हें जल्दी से निकाला नहीं जा सका।