Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हाइवे पर दो ट्रकों में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, चालक की जिंदा जलकर मौत

burnt alive

burnt alive

पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में हाईवे पर पहले से खड़े खराब ट्रक में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में पीछे वाले ट्रक में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई।

सूचना पर पुलिस टीम व दमकल की पांच गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं और तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया। इस दौरान करीब तीन घंटे तक भौंती- रूमा हाईवे पर यातायात भी बाधित रहा।

क्या आपके सपने में दिखता है अनजान चेहरा तो जान ले इसका राज

राजस्थान के अजमेर जिले के नसीराबाद गांव निवासी 32 वर्षीय ट्रक चालक सद्दाम अपने साथी क्लीनर के साथ मंगलवार देर रात माल लोड करने शहर में ट्रांसपोर्टनगर आ रहे थे। पनकी में भौंती-रूमा हाईवे पर सरायमीता गांव के पास पहले से खराब खड़े ट्रक को सद्दाम नहीं देख पाए और उनका ट्रक दूसरे ट्रक से जा टकराया।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इंजन में स्पार्किंग से केबिन में आग लग गई। आग लगते ही ट्रक का क्लीनर तो शीशा तोड़कर बाहर निकल गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल हुए सद्दाम अंदर ही फंस गए। आग की लपटों के बीच फंसकर वह चीखते रहे।

चिराग पासवान बोले- इस बार नीतीश कुमार को नहीं बनने देंगे मुख्यमंत्री

लोगों ने रेत व पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे उसे बचा नहीं सके। इस बीच लपटों ने खराब खड़े ट्रक को भी चपेट में ले लिया। क्लीनर बुरी तरह घबरा गया और मौके से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने ट्रक का केबिन काटकर चालक सद्दाम का शव निकलवाया और क्रेन की मदद से ट्रकों को हाईवे से हटवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि चालक के स्वजन को सूचना दे दी गई है।

Exit mobile version