Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फाजिलपुरिया के बाद एल्विश यादव पर हमला, घर पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

Heavy firing at Elvish Yadav's house

Heavy firing at Elvish Yadav's house

गुरुग्राम में लगातार गैंगस्टर्स की गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं। पिछले कुछ दिनों से शहर में गैंगवार का खतरा मंडरा रहा है। अब गैंगस्टर्स ने मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) को अपना निशाना बनाया है। रविवार सुबह लगभग 5:30 बजे सेक्टर-56 स्थित उनके घर पर 10–12 राउंड फायरिंग की गई।

इस फायरिंग के दौरान घर पर एल्विश (Elvish Yadav) के माता-पिता और केयरटेकर मौजूद थे, हालांकि गनीमत यह रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई। घटना के समय एल्विश यादव विदेश में हैं। जानकारी के मुताबिक, तीन नकाबपोश बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और अंधाधुंध गोलियां चला दीं।

पहले राहुल फाजिलपुरिया पर हुआ था हमला

करीब एक महीने पहले यानी 14 जुलाई को बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की कार पर भी फायरिंग की गई थी। इसके बाद उनके फायनेंसर की हत्या कर दी गई थी, जिसकी जिम्मेदारी हिमांशु भाऊ गैंग के गैंगस्टर सुनील सरधानिया ने ली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फाजिलपुरिया को पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी भी मिल चुकी थी, जिसके बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा दी गई थी।

फाजिलपुरिया और एल्विश यादव (Elvish Yadav) अच्छे दोस्त

फाजिलपुरिया और एल्विश यादव (Elvish Yadav) अच्छे दोस्त हैं। दोनों का नाम पहले भी सुर्खियों में आया था, जब एल्विश यादव पर सांपों के जहर के अवैध व्यापार का आरोप लगा था। उस मामले में ईडी ने फाजिलपुरिया से भी पूछताछ की थी। अब पुलिस इस फायरिंग की घटना को भी उसी कड़ी से जोड़कर देख रही है।

फायरिंग के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। गुरुग्राम पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने और क्राइम सीन से सबूत जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस वारदात के पीछे कौन सा गैंग है और मकसद क्या था।

Exit mobile version