लखनऊ। देश के कई राज्यों मॉनसून (Monsoon) सक्रिय होने से भारी बारिश (Heavy Rain) हो रही है। मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया है कि यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होने वाली है। बिहार, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश में भी तेज बारिश होगी।
उत्तर पश्चिम भारत के मौसम की बात करें उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 10-14 अगस्त तक पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश (Heavy Rain) होने जा रही है। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश में भी 10-14 अगस्त, पंजाब, हरियाणा में 10 और 13 अगस्त के बीच भारी बारिश होगी।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश और जम्मू में 10 अगस्त को भारी बरसात होने जा रही है। उत्तराखंड में भी अगले पांच दिनों तक भारी बारिश जारी रहने वाली है।
‘जिनके खुद बही खाते बिगड़ते हुए हैं वो हमसे हिसाब ले रहे हैं’, पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला
पूर्वी भारत की बात करें तो बिहार के उत्तरी इलाकों, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 10-14 अगस्त तक भारी बारिश होने जा रही है। इसके अलावा, गंगीय पश्चिम बंगाल में 12 अगस्त को तेज बारिश होगी।
वहीं, नॉर्थईस्ट इंडिया की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले चार दिनों तक भारी बरसात होगी।