Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पहाड़ों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

heavy rain

heavy rain

देहारादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) में भारी बारिश (Heavy Rain) का अलर्ट है। मौसम विभाग (IMD) ने आज, 28 जून को देहरादून, चमपावत, नैनीताल और पौड़ी में भारी बारिश (Heavy Rain) को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, और पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है।

मौसम विभाग की मानें तो 29 जून के लिए भी उत्तराखंड के इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि उत्तराखंड के कुछ ज़िलों में पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बरसात के बाद मकानों में पानी घुसने और बिजली गुल होने की भी खबरें सामने आ रही हैं। उत्तराखंड में जल्द ही मॉनसून के पहुंचने के आसार हैं।

इस बीच मौसम विभाग ने तेज़ आंधी और बारिश की चेतावनी के साथ कुछ इलाकों में भूस्खलन की संभावना जताई है। बागेश्वर में हुई तेज़ बारिश के बीच कुछ रास्तों पर भूस्खलन से मार्ग भी बाधित हुआ और कई इलाकों में बिजली गुल होने की खबर मिली। वहीं, रात से ही पिथौरागढ़ में भारी वर्षा से कई मार्ग बंद हैं। उत्तराखंड के सीमांत इलाकों में भी भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है।

हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, 5 लोग रेस्क्यू, चार लापता

पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक लोगों को विशेषकर यात्रियों को सुरक्षित जगह पर रहने की सलह दी है।

इसके अलावा चारधाम में भी रुक-रुक बारिश हो रही है। घने बादलों के बीच बारिश में भी लगातार यात्रियों का आवागमन लगा हुआ है। बता दें कि सोमवार को नैनीताल में सुबह से हो रही बारिश के कारण हल्द्वानी रोड पर मलबा आ गया था। जिसे 4 घंटे में जेसीबी की मदद से हटाया जा सका।

Exit mobile version