Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुंबई में समुद्र में उठी ऊंची लहरें, मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश का अलर्ट

high waves

high waves

मुंबई। मॉनसून की बारिश में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई का बुरा हाल है। भारी बारिश (Heavy Rain) के चलते मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाके जलमग्न हैं। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज, 9 अगस्त से अगले 2 दिन तक तेज बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, मुंबई समेत कई शहरों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। साथ ही इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी। महाराष्ट्र के ठाणे, मुंबई, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग इलाके में भारी बारिश का अलर्ट जारी है।

मुंबई में तेज बारिश के बीच मरीन ड्राइव हाई टाइड की चपेट में है। आईएमडी के मुताबिक, मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, पालघर में अलग-अलग स्थानों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। साथ ही भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर मुंबई और ठाणे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

क्या नितीश BJP को कह देंगे बाय-बाय, बिहार में शुरू हुआ बैठकों का सिलसिला

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, मुंबई में पिछले 24 घंटों में 34 मिमी बारिश हुई है, जबकि कोलाबा में इसी समयावधि में 57 मिमी बारिश दर्ज की गई है। अगले तीन दिन 11 अगस्त तक पूरे कोंकण क्षेत्र में भारी बारिश के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। इसके अलावा पालघर, ठाणे से लेकर सिंधुदुर्ग, महाबलेश्वर, रत्नागिरी, मुंबई और अलीबाग तक भारी बारिश हो सकती है।

Exit mobile version