Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Monsoon is Back! यूपी में 20 जिलों भारी बारिश का अलर्ट जारी

Heavy Rain

Heavy Rain

लखनऊ। बंगाल की खाड़ी के आसपास सक्रिय निम्न दबाव के क्षेत्रफल के कारण यूपी में मानसून फिर से सक्रिय हुआ है। इसके प्रभाव से यूपी में आने वाले दो दिनों तक कुछ स्थानों पर हल्की जो कुछ स्थानों पर भारी बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने गुरुवार को प्रदेश के 48 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 20 जिले ऐसे हैं जहां भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological Department) के अनुसार गुरुवार को यूपी की  राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बादलों की आवाजाही रहेगी कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।

इन जिलों में बारिश (Rain) का अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological Department) ने यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अमरोहा, बिजनौर, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, संत रविदास नगर मिर्जापुर वाराणसी, आजमगढ़, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, सोनभद्र तथा आसपास के इलाकों में बारिश (Rain)  की संभावना है।

 आगरा में टूटा बारिश  का 85 साल पुराना रिकार्ड

आगरा में बुधवार को हुई बारिश (Rain)  ने 85 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया। 24 घंटे में रिकॉर्ड 124 मिमी बारिश हुई। बारिश से शहर में जगह-जगह जलभराव के साथ ही मंटोला नाला उफान मार गया जिसमें एक युवक बह गया। उसका अभी तक पता नहीं चला है।

मौसम विभाग (Meteorological Department)  का पूर्वानुमान है कि आगरा में गुरुवार को भी तेज बारिश (Heavy Rain)  होगी। इसका अलर्ट जारी किया गया है। सुबह से आसमान में काले काले बादल छाए हुए हैं। आज भी आगरा में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

Exit mobile version