Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में तूफानी बारिश ने ले ली 20 लोगों की जान, आज भी रेड अलर्ट

Heavy Rain

Heavy Rain

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश समेत उत्तर पश्चिम के विभिन्न राज्यों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड समेत पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के ज्यादातर इलाकों में सोमवार को भारी से लेकर बहुत भारी बारिश (Heavy Rain) हुई। यूपी में तो तूफानी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान वर्षा से जुड़ी घटनाओं में विभिन्न जिलों में 20 लोगों की मौत हो गई।

यूपी के बाराबंकी में एक दिन में 346 मिमी पानी गिरा। वहीं, लखनऊ में 109 मिमी बरसात हुई। पश्चिमी विक्षोभ और पुरवा हवाओं के आपस में टकराने से ऐसे हालात पैदा हुए। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया है। 15 सितंबर तक उत्तराखंड समेत 15 राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rain), आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को हुई हल्की बारिश से तापमान में भी कमी दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। अभी 17 सितंबर तक मौसम के ऐसे ही बने रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और मौसम सुहावना बना रहेगा। हल्की बूंदाबांदी के भी आसार हैं। अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। ब्यूरो

उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित

उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले में बीते दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जगह-जगह भूस्खलन होने और मलबा आने से जिले में 12 सड़कें बंद हैं।

Morocco Earthquake: अब तक 2800 से अधिक लोगों की मौत, स्पेन-ब्रिटेन की टीमें भी कर रहीं बचाव कार्य

हालांकि, चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क खुलने से कुछ राहत मिली है। धारचूला में रुके आदि कैलाश यात्री भी गुंजी के लिए रवाना हुए। टनकपुर-पिथौरागढ़ राजमार्ग पर 24 घंटे बाद यातायात सुचारु हो पाया।

Exit mobile version