Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी के इन जिलों में आज तेज हवा के साथ भारी बारिश का अलर्ट

rain

rain

राजधानी लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विभाग ने प्रदेश के 14 जिलों में रविवार को भरी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में बारिश के साथ तेज हवा और बिजली गिरने का भी खतरा रहेगा।

मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए चेतावनी जारी की है वे जिले हैं- बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, आंबेडकर नगर, संत कबीर नगर, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, देवरिया, कुशीनगर और गोरखपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उधर राजधानी लखनऊ में भी बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी।

कोरोना से जान गंवाने वालों के आश्रितों को नहीं दे सकते 4 लाख मुआवजा, SC में केंद्र का जवाब

मौसम  विभाग ने 21 जून के लिए भी अलर्ट जारी किया है। सोमवार को जिन जिलों में भारी बारिश होगी वे हैं- देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी और चंदौली। इन जिलों में भी भारी बारिश के साथ वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है। साथ ही लोगों को सलाह दी गयी है कि वे खुद को सुरक्षित रखें और बाहर निकलने से बचे।

Exit mobile version