सुबह से निकली तेज धूप और उमस के बीच उत्तर प्रदेश में मौसम फिर से करवट लेने वाला है। मौसम के बदलाव का असर पश्चिमी यूपी के जिलों को छोड़कर बाकी पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा। ब्रज क्षेत्र, मध्य यूपी, रुहेलखंड, तराई और पूर्वांचल के जिले में शाम तक मौसम बदल जाएगा।
मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक, लगभग 20 जिलों में आज शुक्रवार की शाम तक हवा के तेज झोंकों के साथ जमकर बारिश हो सकती है। इन जिलों में 87 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी के चलने की आशंका जाहिर की गई है। इसीलिए इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। यानि आंधी और बारिश के दौरान लोगों को बाहर निकलने की मनाही की गई है।
जिन जिलों में आज शाम 5:00 बजे तक मौसम बदल जाएगा वे जिले हैं- अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, बदायूं, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, इटावा, औरैया, कानपुर नगर, कानपुर देहात, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, उन्नाव, लखनऊ, फतेहपुर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर, महोबा और बांदा। आंधी और बारिश के दौरान बिजली गिरने की आशंका के प्रति भी आगाह किया गया है। कच्चे मकानों को नुकसान हो सकता है और शहर में जगह-जगह जलभराव की समस्या भी खड़ी हो सकती है। जिन जिलों में आज शुक्रवार शाम तक बारिश और अंधड़ की संभावना जताई गई है इनमें से ज्यादातर जिलों में कल गुरुवार को भी बारिश हुई थी।
रोजगार देने के मामले मेंउत्तर प्रदेश रहा अव्वल, CMIE के सर्वे में खुलासा
उमस से मिलेगी राहत
मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को तेज धूप की वजह से चढ़ते तापमान और उमस से राहत मिलेगी। पिछले 2 दिनों से लगातार तेज धूप निकलने से ज्यादातर शहरों में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जहां पहले ज्यादातर जिलों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा था वहीं कल गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान कई शहरों में 40 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया। रात का न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया जाने लगा है। अब जिन जिलों में बारिश का अनुमान लगाया गया है वहां इससे राहत मिलेगी। फिर भी मई और जून के महीने में जितनी गर्मी पड़ती थी, इस साल उससे राहत मिलती आ रही है।