Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ में तीन दिनों तक भारी बारिश की आशंका, DM ने दी चेतवानी

Heavy Rain

Heavy Rain

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर बारिश (Rain) हो रही है। शुक्रवार को भी बारिश का दौर जारी है। वहीं, मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अगले तीन दिनों तक बारिश (Rain) और बिजली गिरने की आशंका जताई है। विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए लखनऊ के संबंध में यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है।

मौसम विभाग (Meteorological Department) की ओर से चेतावनी जारी होने के बाद डीएम सूर्य पाल गंगवार (DM Surya Pal Gangwar) ने लखनऊवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। डीएम ने अचानक तेज जलभराव की संभावना वाले स्थानों पर बारिश के दौरान जाने से बचने की सलाह दी है।

उन्होंने कहा है कि बारिश तेज हो तो पक्के स्थान पर शरण लें। अस्थायी ढांचे, जैसे झोपड़ी या टीन शेड, बांस के टट्टर आदि से दूर रहने का निर्देश है। गुरुवार को बारिश से पहले डीएम की ओर से सतर्क किया गया था।

आजम खान की हटाई गई Y श्रेणी की सुरक्षा, सामने आई ये बड़ी वजह

डीएम ने बारिश के दौरान सड़क पर जाम को लेकर भी एडवाइजरी की है। उन्होंने कहा है कि बारिश के दौरान पुलों के नीचे दोपहिया सवार बचने के लिए रुके रहते हैं। सड़क किनारे पानी भर जाने पर वाहन सवार गुजरने से बचते हैं। नतीजतन कई इलाकों में जाम लग जाता है। बारिश (Rain) में किसी जरूरी कार्य से निकलना है तो जल्दबाजी न करें। अतिरिक्त समय लेकर निकलें।

Exit mobile version