नई दिल्ली। मौसम विज्ञान विभाग ने अपने अपडेट में बताया कि इन 24 राज्यों में अगले 24 घंटों में हल्की से माध्यम बारिश के आसार हैं। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) हो सकती है, इस कारण भूस्खलन का खतरा भी बढ़ेगा। देश में मानसून लगभग समाप्ति की ओर है। ऐसे में अन्य किसी भी राज्य में तेज बारिश नहीं होगी। आज राजधानी दिल्ली में सुबह में हल्की बरसात हुई। जिससे मौसम खुशनुमा हो गया। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार से पांच दिनों तक नार्थ-ईस्ट सहित देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा।
इन राज्यों में भारी बारिश
IMD के अनुमानों के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान सिक्किम, असम, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान द्वीप समूह में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। यहां माध्यम से भारी बारिश (Heavy Rain) हो सकती है। बारिश का यह सिलसिला 16 से 20 अगस्त तक पूर्वोत्तर के इन राज्यों में जारी रहेगा।
झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश सहित विदर्भ के क्षेत्रों में 17 से 20 अगस्त तक बारिश हो सकती है। इन दिनों उत्तराखंड में मानसूनी बारिश जमकर तबाही मचा रही है। मौसम विभाग ने अपने अपडेट में बताया कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अगले 24 घटों में मूसलाधार बारिश देखने को मिल सकती है। यहां गर्जना के साथ तेज हवा के कारण तूफान की भी चेतावनी दी गई है।
यूपी में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश अलर्ट, उत्तराखंड में भी चेतावनी जारी
इसके अलावा अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश, बिहार, गोवा सहित महाराष्ट्र व गुजरात के कुछ क्षेत्रों में बारिश का अनुमान लगाया गया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों तक पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्से जैसे जयपुर, भरतपुर व जोधपुर में बारिश हो सकती है। इसी तर्ज पर दक्षिण भारत में कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भी बारिश होने का अनुमान है। तमिलनाडु में अगले दो दिन तक मूसलाधार बारिश हो सकती है।