उत्तर मध्य प्रदेश पर बना कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है, जिससे वातावरण में नमी आ रही है, जिसकी वजह से पश्चिम यूपी और दिल्ली एनसीआर में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ से पहले ही हाहाकार मचा हुआ है। अब मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 घंटों के दौरान जहांगीराबाद, अनूपशहर, शिकारपुर, पहासू, देबाई, नरौरा, अतरौली, खैर, अलीगढ़, राया, मथुरा, टूंडला, आगरा (यूपी) और उसके आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है।
वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान देश के कई स्थानों में लगातार बारिश देखने को मिली है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और केरल और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भागों में भारी बारिश हुई। इसकी वजह कई राज्यों किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचने की भी अंदेशा जताया जा रहा है।
खाता चेक करवाने के लिए बुजुर्ग ने लगाया अंगूठा, रकम देखकर उड़ गए होश
स्काईमेट एजेंसी के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा हिमाचल, झारखंड समेत दक्षिण भारत के भी कुछ राज्यों में बारिश के आसार हैं।