Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी के इन जिलों में तेज बारिश की संभावना,  IMD ने जारी की चेतावनी

Rain

rain

लखनऊ। यूपी में मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि, आने वाले तीन दिन यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। तेज हवाएं और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बलवती है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को वैसे तो पूरे प्रदेश में में बारिश हो सकती है, लेकिन सबसे ज्यादा प्रयागराज और बरेली संभाग में इसका असर देखने को मिल सकता है।

बारिश (Rain) की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक यूपी के 54 जिलों में चेतावनी दी है। वहीं 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिनमें बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

दूसरी तरफ लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखनऊ, बाराबंकी और कानपुर में भी अलर्ट जारी हुआ है। इससे पहले गुरुवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई। दूसरी तरफ यूपी के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा से संतोषजनक’ श्रेणी में है। आइये जानते हैं कि शुक्रवार को यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?

लखनऊ का मौसम अपडेट्स

लखनऊ में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा’ श्रेणी में 30 दर्ज किया गया है।

Exit mobile version