Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

heavy rain

heavy rain

देश मानसून की एंट्री के साथ अधिकतर राज्‍यों में जोरदार बारिश हुई। इससे लोगों को न सिर्फ गर्मी और उमस से राहत मिली है बल्कि मौसम सुहाना हो गया है।

वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्‍थान और उत्तराखंड में अगले 4-5 दिन तक कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। यही नहीं, मौसम विभाग ने राजस्थान और जम्मू कश्मीर में ऑरेंज अलर्ट, तो बादल फटने से भारी नुकसान झेल रहे हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

यही नहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्‍ली और यूपी समेत कई राज्‍यों में भारी बारिश के साथ मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब और हरियाणा में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम

करीब 15 दिन की देरी के बाद राजधानी दिल्ली में बारिश का दौर शुरू हो गया है। जबकि अगले छह दिन तक दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलने की उम्मीद है। बता दें कि दिल्‍ली में इस बार मानसून सीजन की पहली बारिश मंगलवार को हुई थी। वहीं, बुधवार को भी कई जगह भारी बारिश ने दिल्‍ली के मौसम को सुहाना बना दिया। हालांकि बारिश की वजह से दिल्‍ली के कई इलाकों में पानी भरने से ट्रैफिक जाम हो गया।

जीका वायरस को लेकर यूपी में जारी हुआ अलर्ट, लक्षण दिखते ही जांच के आदेश

यूपी के कई इलाकों में बारिश का अनुमान

इसके अलावा मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार से उत्‍तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में आंशिक बादल छाए रहने के साथ हल्‍की बारिश की संभावना जताई है। वहीं, सहारनपुर, मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, बलिया, लखीमपुर खीरी समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

यही नहीं, हरियाणा और पंजाब को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले चार-पांच दिन तक दोनों राज्यों के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 36 घंटे में हरियाणा के करनाल में 263 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे वहां अधिकतम तापमान नौ डिग्री गिरकर 25 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं, केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में पारा 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है।

Exit mobile version