Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ समेत 20 से अधिक जनपदों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी

Heavy Rain

Heavy Rain

लखनऊ। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत 49 जनपदों में 5 से 6 जुलाई के मध्य मेघ गर्जन, गरज, चमक, आकाशीय बिजली व अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा से चलने हवाओं के साथ बारिश (Heavy Rain) का अलर्ट जारी किया है। कानपुर में शनिवार को 12.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने बताया कि कानपुर एवं भारतीय मौसम विभाग ने वर्षा (Heavy Rain)  को लेकर अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों के लिए ऑरेंज व येलो अलर्ट

देवरिया, गोरखपुर, एसके नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, शाहजहांपुर व आसपास के इलाकों में बहुत भारी बारिश (Heavy Rain)  के आसार हैं।

जबकि सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कन्नौज, लखनऊ, अयोध्या, अंबेडकरनगर, मथुरा, हाथरस, एटा, मैनपुरी, औरैया, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन व आसपास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बाबाओं के पाखंड में न फंसें, खुद बदलें अपनी तकदीर, ‘भोले बाबा’ पर भड़की मायावती

सुल्तानपुर समेत आस—पास के अन्य जनपदों में गरज,चमक, आकाशीय बिजली, तेज हवाओं के साथ वर्षा (Heavy Rain)  होने की चेतावनी जारी की है।

Exit mobile version