Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी और दिल्ली के कई इलाकों में अगले दो घंटे में भारी बारिश की चेतावनी

लखनऊ। मौसम विभाग ने शनिवार को बारिश को लेकर ताजा भविष्यवाणी की है। जिसके मुताबिक अगले दो घंटे में यूपी और दिल्ली के कई इलाकों में कही हल्की तो कही तेज बारिश हो सकती है।

शनिवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के लोगों की हल्की धूप के साथ शुरू हुई थी, लेकिन दोपहर होते-होते मौसम का नजारा बदल गया। आसामान में काले बादल छा गए हैं। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार अगले दो घंटे में चरखी दादरी, मातनहेल, कोसली, बावल, रेवाड़ी, भिवाड़ी, मानेसर, फरुखनगर (हरियाणा में) और नंदगांव (उत्तर प्रदेश में) के पास हल्की से मध्यम बारिश होगी।

सहारनपुर में दो पुलिस निरीक्षकों समेत 70 कोरोना पॉजिटिव मिले

जिसके बाद से गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। बारिश होते ही तापमान में कमी आएगी। तपती और जलने वाली गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने बताया कि 16 साल में सितंबर महीने में पहली बार ऐसा सूखा देखने को मिला है। इस बार पहले की तुलना में काफी कम बारिश हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में सितंबर माह में 21 मि.मी. से भी कम बारिश हुई, जोकि 16 वर्षों में सबसे कम रही है। सितंबर महीने 109.3 मि.मी. सामान्य के मुकाबले सिर्फ 20.9 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। दिल्ली में इस सितंबर में केवल तीन बार बारिश हुई थी।

कैसा है हवा का हाल?

दिल्ली के लोगों के लिए राहत की खबर है।कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के कारण दिल्ली में ही नहीं पूरे देश की हवा साफ-सुथरी हुई है। हालांकि इसके कुछ समय बाद जब जैस-जैसे अनलॉक की प्रकिया शुरू होने लगी वैसे ही दिल्ली-एनसीआर की हवा भी प्रदूषित होने लगी।

कुल मिला कर पिछले सालों की तुलना में दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोग पहले से बेहतर और स्वच्छ हवा में जी रहे हैं। कोरोना संक्रमण के इस बार पराली का धुआं भी एक मुसीबत बन सकता है। इसी के चलते इस बार पराली को लेकर ज्यादा एहतियात बरती जा रही है।

पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश के खेतों में जलाई जा रही पराली को लेकर इस बार सफर इंडिया ने भी पूर्वानुमान का चाक-चौबंद मॉडल तैयार किया है। जिससे दिल्लीे ही नहीं पूरे एनसीआर की हवा साफ-सुथरी आगे भी रहे।

Exit mobile version