Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अगले दो दिन यूपी को सराबोर करेगी बारिश, इन जिलों में व्रजपात की चेतावनी

Heavy Rain

Heavy Rain

लखनऊ। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बादलों ने डेरा डाल रखा है। मंगलवार को सुबह से ही बरसात (Rain) का दौर शुरू हो गया। हल्की से मध्यम बारिश तो कहीं-कहीं भारी बारिश रिकार्ड हुई।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो सकती है, जबकि तराई में भारी बारिश (Heavy Rain) के आसार हैं। मंगलवार को हरदोई में 70 मिमी और अलीगढ़ में 65.4 मिमी बारिश रिकार्ड हुई।

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश व अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, मानसून ट्रफ अमृतसर, करनाल, मेरठ, लखनऊ, गया, मालदा से होकर पूर्व की ओर असम होते हुए नागालैंड तक औसत समुद्र तल पर मौजूद है। मध्य प्रदेश के मध्य भागों पर चक्रवाती स्थितियां बनी हुई हैं। इस कारण 24 अगस्त तक प्रदेश में बारिश के आसार बने रहेंगे।

आज यहां भारी बारिश (Heavy Rain) की चेतावनी

बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर व आसपास

इन जिलों में वज्रपात (Lightning) की चेतावनी

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बंदायु, जालौन, हमीरपुर, महोबा झांसी ललितपुर। इनमें से कई इलाकों में भारी बारिश के भी आसार हैं।

Exit mobile version