Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी के इन जिलों में आज भारी बारिश के आसार, 17 जुलाई तक जारी रहेगा सिलसिला

यूपी के इन जिलों में आज भारी बारिश के आसार

यूपी के इन जिलों में आज भारी बारिश के आसार

लखनऊ। मौसम विभाग ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने के आसार जताए हैं। कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं। प्रदेश में 17 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

सोमवार की शाम से मंगलवार की सुबह के बीच प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में मानसून सामान्य रहा। कहीं हल्की से सामान्य तो कहीं भारी बारिश हुई। पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में सामान्य बारिश हुई तो कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ीं। लखनऊ और आसपास के इलाकों में सोमवार की रात भारी बारिश हुई। पूरा दिन इस क्षेत्र में बदली छाई रही।

राज्य में सोमवार की शाम से मंगलवार की सुबह के दरम्यान सबसे अधिक 11 सेंटीमीटर बारिश बाराबंकी के एल्गिनब्रिज पर रिकार्ड की गई। इसके अलावा  छतनाग में 9, प्रयागराज और प्रयागजराज के ही  बर्डघाट पर 7-7, हाटा, महाराजगंज, तुर्तीपार, फरेंदा में 6-6, बांसी, मिर्जापुर, बारा, करछना, मलिहाबाद, फतेहपुर, मिर्जापुर व चन्द्रदीपघाट में 5-5 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

Exit mobile version