Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पाकिस्तान में पिछले 3 दिनों में हुई भारी बारिश, 50 लोगों की गई जान

भारी बारिश

भारी बारिश

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले 3 दिनों में भारी मानसून की बारिश के बाद लगभग 50 लोगों की मौत हो गई है। पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि खैबर-पख्तूनख्वा के उत्तर-पश्चिमी प्रांत में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, जहां 19 लोग मारे गए है।

बाबा रामदेव की पंतजलि फिर से चर्चा में, स्पॉन्सरशिप की रेस में शामिल बाबा रामदेव

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार पिछले तीन दिनों में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 19 लोगों की मौत हुई है, जबकि सिंध प्रांत में 12 लोगों की मौत और उत्तरी गिलगित बाल्टिस्तान क्षेत्र में 10 लोगों की मौत हुई है। एनडीएमए ने बलूचिस्तान के खुजदार, झाल मग्सी, लसबेला, ग्वादर, पसनी, काछी और डेरा बुगती इलाकों में भारी बारिश के कारण बाढ़ की सूचना जारी की है।

सिंध प्रांत के गांवों में बाढ़ की वजह से लगभग 100 घरों को नुकसान पहुंचा है और बाढ़ का पानी मुख्य नहर में घुस गया है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में सेना को लगाया गया है। नावों की मदद से लोगों को बाहर निकालने का काम किया जा रहा है। सेना के मुताबिक दादू जिले में बचाव अभियान चलाया जा रहा है, जहां 20 गांवों में बाढ़ आई हुई है।

शिवसेना सांसद संजय राउत के बयान पर सुशांत के चाचा बोले- बंद करो गंदी राजनीति

बता दें कि पिछले हफ्ते पाकिस्तान में भारी बारिश की शुरुआत हुई थी और रविवार तक लाहौर की सड़कों पर पानी भर गया। सिंध प्रांत की राजधानी कराची में भी जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, जहां अधिकांश सड़कों पर पानी भरा हुआ है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी कि अगले हफ्ते तक भारी बारिश जारी रहने की उम्मीद है।

Exit mobile version