Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंग्लैंड में भारी बर्फबारी से यातायात प्रभावित, रेल सेवाएं भी बाधित

इंग्लैंड में भारी बर्फबारी Heavy snowfall affected traffic in England

इंग्लैंड में भारी बर्फबारी

लंदन। इंग्लैंड के कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी के कारण यातायात प्रभावित हुआ है, जिसके चलते अधिकारियों ने लोगों को अनावश्यक यात्रा नहीं करने को कही है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि सोमवार को ग्लौसेस्टरशायर, वोरसेस्टरशायर और स्टैफोर्डशायर के साथ-साथ बर्मिघम और स्टॉरब्रिज जैसे इलाकों में भारी बर्फबारी और साउथ डेवन में हल्की बर्फबारी हुई है।

देश भर में रातभर हुई बर्फबारी से यात्रियों के लिए अस्त-व्यस्त सा माहौल हो गया। बीबीसी ने बताया कि बर्फ के कारण स्टोक-ऑन-ट्रेंट में कारें परित्यक्त हालत में छोड़ दी गईं और सड़कें बंद हो गईं, जबकि रेल सेवाएं भी बाधित हुईं।

टेरर फंडिंग में एटीएस का गोरखपुर में मोबाइल शॉप पर छापा

स्टेफोर्डशायर और ग्लौसेस्टरशायर के अधिकारियों ने लोगों से यात्रा नहीं करने का आग्रह किया है, जब तक कि बिल्कुल आवश्यक न हो। मौसम विभाग ने येलो वार्निग जारी करते हुए इंग्लैंड और वेल्स और स्कॉटलैंड के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार तक बर्फबारी होते रहने की बात कही है।

Exit mobile version