Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ईरान के राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर की हार्डलैंडिंंग, इब्राहिम रईसी से टूटा संपर्क

Ibrahim Raisi

Ibrahim Raisi

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Ibrahim Raisi) के काफिले का एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने की खबर आ रही है। बचाव टीम हेलीकॉप्टर तक पहुंच रही है। बताया जा रहा है कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के काफिले में तीन हेलीकॉप्टर थे, इनमें से एक ही हार्डलैंडिंंग हुई है। ईरान की फार्स न्यूज एजेंसी के मुताबिक इब्राहिम रईसी के काफिले से संपर्क टूट गया है। ड्रोन से काफिले की तलाश की जा रही है।

बताया जा रहा है रईसी (Ibrahim Raisi) ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे। ईरान की राजधानी तेहरान से यह हादसा तकरीबन 600 किलोमीटर दूर अजरबैजान देश की सीमा पर स्थित जोल्फा के पास हुआ। ईरान की सरकारी टीवी के मुताबिक बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन खराब मौसम की वजह से इसमें बाधा आ रही है। यहां तेज हवा के साथ भारी बारिश की सूचना मिली है।

अजरबैजान गए थे रईसी (Ibrahim Raisi)

इब्राहिम रईसी (Ibrahim Raisi) रविवार सुबह अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन करने के लिए अजरबैजान में थे। यह दोनों देशों के बीच अरास नदी पर बना तीसरा बांध है। बताया जाता है कि वहां से लौटते वक्त ही यह हादसा हो गया। ईरान की स्थानीय मीडिया की मानें तो ईरान के राष्ट्रपति रईसी के काफिले में तीन हेलीकॉप्टर थे, इनमें से दो हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग हो गई, लेकिन एक हेलीकॉप्टर हार्डलैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया।

रोहित शर्मा की पोस्ट ने बढ़ाई फैंस की दिलों की धड़कने, लगा रहे हैं अब ये अनुमान

आईआरजीसी से संबद्ध फार्स न्यूज के मुताबिक रायसी के हेलीकॉप्टर से संपर्क नहीं हो पा रहा है। कुछ देर वहां रायसी के हेलीकॉप्टर में सवार अयातुल्ला अल ए हशेम से बातचीत हुई थी, लेकिन उसके बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि राहत टीम क्रैश हेलीकॉप्टर का पता लगाने में जुटी है। ड्रोन से तलाश की जा रही है।

Exit mobile version