Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार में बाढ़ के बीच बड़ा हादासा, रेसक्यू में लगा वायु सेना का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश

Helicopter Crash

Helicopter Crash

पटना। बिहार में बाढ़ के बीच एक बड़ा हादासा हुआ। रेस्क्यू ऑपरेशन में लगा वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर बुधवार को क्रैश (Helicopter Crash) हो गया। यह हादसा मुजफ्फरपुर जिले के औराई नया गांव वार्ड नंबर-13 में हुआ। क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर सीतामढ़ी जिले से राहत साम्रगी बांटकर वापस लौट रहा था, तभी औराई नया गांव में हादसे का शिकार हो गया। हादसे के समय हेलीकॉप्टर में दो पायलट सहित तीन अन्य वायु सेना के जवान सवार थे, सभी बाल-बाल बच गए।

इस समय बिहार बाढ़ की चपेट में है। हर जगह सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। करीब 16 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। पुलिस, NDRF, SDRF के साथ-साथ लोगों को बाढ़ के पानी से निकालने और राहत सामग्री बांटने के लिए वायु सेना की मदद ली गई है। वायु सेना के हेलीकॉप्टर बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को खाने-पीने की चीजें बांट रहे हैं।

पुणे के बावधान में हेलीकॉप्टर क्रैश, दो पायलट समेत तीन की मौत

बुधवार को वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर सीतामढ़ी जिले में राहत सामग्री बांटकर वापस लौट रहा था, तभी उसमें कुछ खराबी आ गई। चूंकि हर जगह पानी भरा हुआ है तो दोनों पायलट ने पानी में इसको उतारने का फैसला किया। मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड घनश्यामपुर पंचायत के बेसी बाजार के पास पायलट ने बाढ़ के पानी में इसे उतार दिया।

Exit mobile version